एडिलेड वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में कंगारू टीम ने बनाए 76/2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ क्रीज पर टिके हुए। टीम को पहला झटका तब लगा जब कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद ट्रैविस हेड 28 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए।इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल 9 रन और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा (73 रन) और श्रेयस अय्यर (61 रन) ने पारी को संभाला और बीच के ओवरों में अहम साझेदारी की। निचले क्रम में संजू सैमसन (34 रन) और रवींद्र जडेजा (29 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post