उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे उमर को राहत नहीं, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद को जिला न्यायालय से राहत नहीं मिली।कोर्ट ने उमर की जमानत याचिका खारिज कर दी।जानकारी के मुताबिक, उमर इस समय लखनऊ जेल में बंद है। उसने जिला न्यायालय में यह कहते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की कि हत्या के समय वह जेल में था, इसलिए साजिश रचने के आरोप बेबुनियाद हैं।हालांकि, सरकारी वकील ने जमानत का कड़ा विरोध किया और कहा कि उमर की संलिप्तता साक्ष्यों से स्पष्ट है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि“अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को फिलहाल जमानत नहीं दी जा सकती।”प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े बम बरसाकर हत्या कर दी गई ।

इस घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी।पुलिस जांच में अतीक अहमद और उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम सामने आए।कोर्ट के आदेश के अनुसार, उमर को अब लखनऊ जेल में ही रखा जाएगा। कोर्ट का यह आदेश ऑनलाइन अपलोड किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post