बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बरेका स्टेडियम में चार टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और दर्शकों ने भी पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें विवेक सिंह की टीम ने मोहम्मद शाहिद की टीम को 3–2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोच पंकज पांडेय और विनोद कनौजिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में एक खास पल तब आया जब प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अपने कोच विनोद कनौजिया को केक और कैप भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की शक्ति देता है और व्यक्तित्व को निखारता है। कार्यक्रम के अंत में खेल प्रेमियों ने जोरदार तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।