सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, शाखा-वाराणसी के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए और जिलाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में विकास भवन का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों को बिना कारण पूछे निलंबित किया जा रहा है, जिससे उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण हो रहा है।
वहीं जिलामंत्री विजय कुमार भारती ने आरोप लगाया कि कुल 1329 नियुक्त कर्मचारियों में से लगभग 160 कर्मचारियों को अधिकारियों के व्यक्तिगत और कार्यालयीय कार्यों में लगाया गया है, जिसके कारण ग्राम स्तर पर स्वच्छता प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि इन कर्मचारियों को तत्काल उनके तैनाती ग्राम में भेजा जाए।कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।