गंगा के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित नाविक परिवारों को मिला राहत सामग्री किट

पिछले 60 दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण वाराणसी का नाविक समुदाय गंभीर आजीविका संकट का सामना कर रहा है। नौकायन पूरी तरह ठप होने से हजारों परिवारों के सामने रोज़गार और भोजन का संकट गहरा गया है।इसी परिप्रेक्ष्य में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वाराणसी द्वारा बाढ़ राहत वितरण 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान महापौर अशोक तिवारी ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंद नाविक परिवारों को राहत खाद्यान्न सामग्री किट वितरित की।किट पाकर नाविक परिवारों ने राहत की सांस ली और जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य और गणमान्यजन भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post