गंगा किनारे संकट से जूझ रहे नाविकों में बाँटी गई राहत सामग्री

गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर रहने वाले माझी समाज के नाविकों की रोज़ी-रोटी पर संकट गहरा गया है। नाव संचालन बंद होने से नाविक परिवारों को भोजन तक के लाले पड़ने लगे हैं। इसी बीच माझी समाज के संतोष माझी ने आगे आकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई।संतोष माझी ने नाविकों को बुलाकर उनके बीच राशन सामग्री बाँटी। इसमें आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले, बिस्किट, माचिस और अन्य आवश्यक सामान शामिल था।

सभी सामग्री को थैलों में भरकर परिवारों को दिया गया।नाविक समाज का कहना है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से पर्यटक नाव की सवारी नहीं कर पा रहे, जिससे उनकी आय पूरी तरह रुक गई है। सरकारी मदद सभी तक नहीं पहुँच पाती, ऐसे में संतोष माझी द्वारा किया गया यह प्रयास नाविक परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।राहत सामग्री मिलने के बाद नाविक परिवारों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने संतोष माझी का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post