बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर की गई टिप्पणी पर काशी में विरोध तेज हो गया है। इस टिप्पणी को भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने अपमानजनक बताते हुए वाराणसी जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।करीब 50 की संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हाथों में तख्तियाँ और झंडे लेकर नारेबाजी करती नजर आईं।
कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ तीखा आक्रोश जताते हुए कहा कि किसी भी माँ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महिला मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की टिप्पणी दोहराई गई तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि काशी से दिल्ली तक विरोध की गूंज सुनाई देगी ।
Tags
Trending