मुआवजे से कटेगा 52 मकानों का ढाई करोड़ बकाया टैक्स, नगर निगम ने बनाई नई रणनीति

दालमंडी में चल रही चौड़ीकरण परियोजना को लेकर नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। निगम के मुताबिक इस क्षेत्र के 52 मकानों पर हाउस टैक्स, सीवर टैक्स और वॉटर टैक्स मिलाकर लगभग ढाई करोड़ रुपये का बकाया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इन मकानों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। 


अब योजना यह है कि जिन मकान मालिकों को चौड़ीकरण की वजह से मुआवजा दिया जाएगा, उसमें से उनके बकाया टैक्स की धनराशि काटकर सीधे नगर निगम के खाते में जमा की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य यह है कि मुआवजा लेने के बाद भी इन मकानों पर किसी तरह का टैक्स बकाया न रहे और निगम की बकाया राशि भी वसूली जा सके। नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि धार्मिक संस्थानों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, क्योंकि वे कर मुक्त श्रेणी में आते हैं। इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि चौड़ीकरण परियोजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और बकाया टैक्स वसूली का बोझ भी कम होगा। वहीं, प्रभावित मकान मालिकों को अपने बकाया टैक्स से निजात मिल जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post