राजा कॉलेज मैदान में मंगलवार को आयोजित संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बारिश में कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी कांग्रेस की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।उन्होंने कहा कि “सीतापुर से उठी यह आवाज बिहार होते हुए दिल्ली तक जाएगी। यह कांग्रेस के पुनरुत्थान और बदलाव का संकेत है।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार चुनाव प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहे।अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा वाराणसी से हमने पहले ही कहा कि सारे उद्योग और फैक्टरियां गुजरात जा रही हैं। उत्तर प्रदेश को एक भी बड़ा कारखाना नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री यहीं से सांसद हैं। उन्होंने इस बार वोटों की चोरी करके चुनाव जीता है, सही मायनों में जनता का जनादेश नहीं मिला।

