दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि हत्या रामकेश की पूर्व प्रेमिका अमृता चौहान ने अपने दो दोस्तों सुमित कश्यप और संदीप के साथ मिलकर की।जानकारी के मुताबिक, अमृता और रामकेश मई 2025 से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस पूछताछ में अमृता ने कबूल किया कि रामकेश उसके अश्लील वीडियो डिलीट नहीं करता था, इसी बात से नाराज होकर उसने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
हत्या की रात तीनों ने पहले रामकेश का गला घोंटा, फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डालकर आग लगा दी। आग की लपटों से वहां रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी घटना और भी भयावह हो गई।पुलिस ने अमृता चौहान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दोनों साथियों सुमित और संदीप की तलाश जारी है।मामले में आगे की जांच और पूछताछ जारी है।इस हृदयविदारक घटना ने राजधानी और मुरादाबाद दोनों जगहों पर हड़कंप मचा दिया, जहां लोग एक पढ़े-लिखे छात्र की इस तरह की हत्या पर स्तब्ध हैं।

