वाराणसी पहुंचे कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा-देश में जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहिए

बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने देश में फैल रहे जातिवाद पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “देश में जो सबसे ज्यादा ज़हर फैलाया जा रहा है, वह है जातिवाद। हम इस देश में कास्टवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद चाहते हैं।”उन्होंने आगे बताया कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हिंदू राष्ट्र और हिंदू एकता के उद्देश्य से की जाएगी।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा का एक प्रमुख मकसद यमुना नदी की शुद्धि के लिए जनजागरूकता फैलाना भी है।राजनीतिक सवालों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, सनातन और राष्ट्र की एकता है।”



Post a Comment

Previous Post Next Post