वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ब्लैक XUV कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा 13 अक्टूबर की रात फलमंडी मोड़ पर हुआ, जब युवती देवी जागरण से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार करीब 120 किमी प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती स्कूटी समेत चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में उसकी एक आंख, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि युवती की एक आंख की रोशनी पर भी खतरा मंडरा रहा है। युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह भजन व देवी जागरण गाकर परिवार का पालन-पोषण करती थी। दिसंबर में उसकी शादी तय थी, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने तीन दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की और समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। बाद में 16 अक्टूबर की रात पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, थाना प्रभारी सिगरा संजय कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।