उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आज प्रेस वार्ता में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। काकोरी में आरएसएस से जुड़े लोगों ने एक दलित व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया, यह घटना सरकार की संवेदनहीनता को दिखाती है। अजय राय ने दावा किया कि पिछले दो महीनों में दलित उत्पीड़न के 15,130 मामले दर्ज हुए हैं।उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के कारण आमजन दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहार नहीं मना पाए। लोग पहले सोना खरीदते थे, लेकिन इस बार बेचने की नौबत आ गई। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी केवल नाम की है, राज्य में तस्करी सरकार की देखरेख में हो रही है।महागठबंधन को लेकर अजय राय ने कहा कि सब लोग एकजुट हैं, जबकि बीजेपी और आरएसएस समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के बिजली वाले बयान पर उन्होंने तंज कसा कि जिनके मंच पर ही लाइट चली जाए, वे दूसरों को उजाला देने की बात करते हैं।प्रयागराज में पत्रकार की हत्या पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात करने वाली सरकार अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या पर चुप है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर जवाब मांगते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिखर चुकी है।

