बरेली में पुलिस और एसओजी की टीम ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी इफ्तेखार अली उर्फ 'शैतान' को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ भोजापुर थाना क्षेत्र के बिलवा कृषि फार्म के पास हुई। इस दौरान एसओजी के हेड कांस्टेबल राहुल घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इफ्तेखार का एक साथी मौके से फरार हो गया।इफ्तेखार अली ने 8 वर्षों तक पुलिस को चकमा दिया। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के सात जिलों में 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। वह हुलिया बदलने में माहिर था और पुलिस रिकॉर्ड में उसके 12 नाम दर्ज थे।
पहली गिरफ्तारी 2006 में हुई थी, लेकिन वह फरार हो गया था। उसके खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।पुलिस ने इस एनकाउंटर को बड़ी सफलता बताया है, क्योंकि इफ्तेखार लंबे समय से फरार था और कई मामलों में वांछित था।