जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर लेखपाल राजकुमार वर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजकुमार वर्मा एटा का सबसे ज्यादा भ्रष्ट लेखपाल माना जाता था और बिना रुपए लिए कोई काम नहीं करता था।जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित किसान ने लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। शिकायत के बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी लेखपाल को घर से दबोच लिया।एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पूरे जनपद के राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags
Trending

