IAS अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप — 10 करोड़ की घूस लेकर 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर किया 4 हजार

मध्यप्रदेश में एक IAS अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि IAS डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने कथित रूप से 10 करोड़ रुपए की घूस लेकर एक निर्माण कंपनी का 51 करोड़ रुपए का जुर्माना घटाकर मात्र 4 हजार रुपए कर दिया।जानकारी के अनुसार, पाथ इंडिया कंपनी, जो हाईवे निर्माण का कार्य कर रही थी, ने बिना अनुमति 60 फीट तक खुदाई कर दी थी। इससे पूरा इलाका जलभराव में डूब गया और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। 2023 में हुई जांच में कंपनी को दोषी पाया गया और अवैध खनन के चलते 51 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।IAS अधिकारी डॉ. नागार्जुन गौड़ा को जब इस क्षेत्र में पदस्थ किया गया, तो उन्होंने जांच में किसी भी तथ्य को नकारे बिना ही जुर्माने की राशि घटाकर मात्र 4 हजार रुपए कर दी।मामला सामने आने के बाद राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

 एक्टिविस्ट आनंद जाट ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।फिलहाल राज्य सरकार ने रिपोर्ट तलब कर ली है और अधिकारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post