अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया आरोपी अकील गिरफ्तार इंदौर से बड़ी खबर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शर्मनाक घटनाइंदौर में चल रहे ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड पर हुई, जब दोनों खिलाड़ी होटल से कैफे की ओर जा रही दोनों खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल ‘द नेबरहुड’ कैफे जा रही सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा।थोड़ी दूर पहुंचते ही आरोपी ने एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और भाग निकला दोनों खिलाड़ी घबराकर तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज कर दीं और लाइव लोकेशन भेजी।टीम मैनेजमेंट ने तुरंत वाहन भेजकर दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। जानकारी मिलने के बाद शिकायत एमआईजी थाने में दर्ज की गई।पुलिस ने मामले को संजीदगी से लेते हुए निम्न थानों की संयुक्त टीम विजय नगर | एमआईजी | खजराना | परदेशीपुरा | कनाड़िया घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए।
आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई।उसे शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।अकील पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है।वह फिलहाल आजाद नगर में रह रहा पुलिस ने मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।होटल से स्टेडियम तक के मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जताई और इंटेलिजेंस विंग को फटकार लगाई।यह घटना न केवल खिलाड़ियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को भी प्रभावित कर सकती है।

