सफलता की चमक के पीछे छुपा संघर्ष डॉली सिंह ने सुनाई कास्टिंग काउच की सच्ची कहानी

डॉली सिंह का दर्दनाक अनुभव फेमस कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस डॉली सिंह ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत से जुड़े एक दर्दनाक अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की तब उन्हें दिल्ली में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।एक इंटरव्यू में डॉली ने कहा कि शुरुआती दिनों में वह एक्टिंग करियर बनाने की कोशिश कर रही और इसी दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे बार-बार फोन पर बात करनी शुरू कर दी। बातचीत का लहजा अजीब होता लेकिन नए होने की वजह से उन्होंने सोचा कि बात न करने से काम मिलने में दिक्कत हो सकती है।कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक बड़े फाइव-स्टार होटल में एक प्रोड्यूसर से मिलने का झांसा दिया। डॉली ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में बैठीं रहीं, जबकि वह व्यक्ति और प्रोड्यूसर शराब पी रहे उन्होंने शराब नहीं पी और चुपचाप माहौल को समझने की कोशिश की।डॉली ने बताया कि जब वे होटल से निकले और कार में बैठे, तब कास्टिंग डायरेक्टर ने अचानक उनके होंठों पर किस किया और उनकी शर्ट के अंदर हाथ डालने की कोशिश कीमैं इतनी डर गई थी कि समझ नहीं आया क्या करूं। 

मैं सिर्फ 19-20 साल की और वह शख्स करीब 35-40 साल का होगा। मैंने खुद को उससे दूर किया, लेकिन बोल नहीं पाई। बस मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने को कहा और शुक्र है कि इससे आगे कुछ नहीं हुआ।”महिला होने की जद्दोजहद डॉली ने कहा कि एक महिला होने के नाते यह समझ पाना बेहद कठिन होता है कि कोई ऑफर आपकी टैलेंट की वजह से दिया जा रहा है या किसी गलत इरादे से। उस समय वह डॉली सिंह एक जानी-मानी डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस हैं। हालांकि, उन्होंने माना कि करियर की शुरुआत में झेली इस घटना ने उन्हें भीतर तक हिला दिया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post