वीकेंड का वार में लगी फटकार – सलमान के निशाने पर नीलम, बसीर और नेहाल; डबल एविक्शन से हिलेगा घर

बिग बॉस 19’ के आने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान तीन कंटेस्टेंट्स नीलम, नेहाल और बसीर को जमकर लताड़ते नजर आएंगे। रिलीज हुए प्रोमो में सलमान ने नीलम पर निशाना साधते हुए कहाउन्होंने सवाल उठाया कि जैसे ही तान्या की नई पार्टनर फरहाना भट्ट बनीं और वे दोनों साथ घूमने लगीं, तो पूरा घर क्यों हिल गया? इसके बाद सलमान ने बसीर और नेहाल उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उन्हें दोनों की बातें मालूम हैंतान्या को भी देना होगा जवाब सलमान खान ने कंटेस्टेंट मृदुल से कहा कि तान्या ने जो ‘वीकेंड का ज्ञान’ वीक डे में दिया अब वह खुद बताएगी कि उसका मतलब क्या सलमान का कहना है कि तान्या की बात सुनने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगाइस सीजन में अब तक कई हफ्ते बिना एलिमिनेशन के निकल चुके हैं कभी मेकर्स का फैसला बदला, कभी त्योहार के कारण एविक्शन टल गया लेकिन इस हफ्ते इविक्शन पक्का बताया जा रहा है, वो भी डबल एलिमिनेशबिग बॉस अपडेट पेजेज के अनुसार, इस हफ्ते सबसे कम वोट नेहल चुडासमा को मिले हैं, इसलिए उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है। 

अगर डबल एलिमिनेशन होता है, तो बसीर अली भी बाहर हो सकते‘सियासत डॉट कॉम’ के अनुसार, बसीर की टीम का कहना है कि यह खबर गलत है। उनके मुताबिक, बसीर अब भी शो में मौजूद हैं और एलिमिनेट नहीं आने वाले एपिसोड्स यह तय करेंगे कि कौन जाएगा घर से बाहर – और कौन झेलेगा ‘सलमान का



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post