अयोध्या: नहर किनारे मिली अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर शारदा सहायक नहर के गुलचप्पा ठोकर पर एक अज्ञात महिला का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य और चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद उप जिलाधिकारी विकासधर दुबे और पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर से महिला का शव बाहर निकाला। आसपास के गांवों के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे मर्चरी भेज दिया गया है।अज्ञात महिला की उम्र लगभग 28-30 वर्ष अनुमानित की गई है। उसने लाल रंग का लोअर और मेहंदी रंग की शर्ट पहन रखी थी।

 शिनाख्त न होने पर शव का पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।पुलिस आसपास के जिलों से भी संपर्क कर महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post