आज़म ख़ान की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती - दिल्ली ले जाने की तैयारी

रामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा करने के दौरान उन्हें कमजोरी और घबराहट महसूस हुई। सांस लेने में तकलीफ़ होने पर वे तुरंत घर लौट आए। घर के बाहर मौजूद लोगों से उन्होंने सिर्फ इतना कहा — “तबीयत ठीक नहीं है” — और अंदर चले गए।थोड़ी देर बाद उनका इलाज देखने के लिए फैमिली डॉक्टर घर पहुँचे और उनका उपचार शुरू किया। बताया जा रहा है कि अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।एक दिन पहले आज़म ख़ान अपने एक मुकदमे की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। उनके वकील ने अदालत में हाज़िरी माफी का आवेदन देते हुए बताया कि आज़म ख़ान की तबीयत खराब है।जानकारी के मुताबिक, जेल से रिहाई के बाद आज़म ख़ान ने कहा था कि वे पहले कुछ दिन इलाज कराएँगे और फिर आगे की राजनीतिक रणनीति तय करेंगे।सितंबर के आखिरी सप्ताह में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ दो-तीन दिन तक उनका इलाज चला था।

अस्पताल में उस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने उनसे मुलाकात भी की थी।मीडिया से बातचीत में आज़म ख़ान ने बताया था कि उन्हें गले में इंफेक्शन की समस्या है, जो जेल के दौरान साधारण भोजन और खट्टे पदार्थों के सेवन से हुआ।फिलहाल, रामपुर में उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर स्थिति स्थिर नहीं हुई तो उन्हें एक बार फिर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post