वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विदेशी घुसपैठिए की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया। युवक की पहचान बांग्लादेश के लाल मोनीहाट जिला बेनापोल निवासी मोहम्मद लाशिद (19) के रूप में हुई है।पकड़े गए युवक के पास न पासपोर्ट था, न रेल टिकट। जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को उसके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस, एलआईयू और रेलवे इंटेलिजेंस की टीमें पूछताछ में जुट गई हैं।पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते हैं और वह रोजगार की तलाश में भारत आया था। उसने बताया कि दिल्ली में काम दिलाने के नाम पर उसने एक मिलन नामक एजेंट को 20 हजार टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) दिए थे।
युवक ने बताया कि वह 12 अक्टूबर को बेनोपोल स्टेशन (बांग्लादेश) से मालगाड़ी में चढ़ा और हरदासपुर बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसा। इसके बाद वह सियालदाह स्टेशन पहुंचा और ट्रेन संख्या 22317 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी पहुंचा।जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि मामले की सूचना एलआईयू, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों को दे दी गई है। युवक से उसके भारत आने के उद्देश्य और एजेंट नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है।