वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीएचयू अस्पताल की पार्किंग से एक और बाइक चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक मरीज के तीमारदार ने अस्पताल के मुख्य पार्किंग क्षेत्र में अपनी बाइक खड़ी की थी, लेकिन जब वह कुछ समय बाद लौटे तो बाइक गायब थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने कुछ ही मिनटों में पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक लेकर फरार हो गए।स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि बीएचयू जैसे बड़े अस्पताल में आए दिन इस तरह की चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस और सुरक्षा कर्मी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। वहीं, लगातार हो रही घटनाओं ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।