मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरों को कड़ी फटकार लगाई। सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में तब तक कार्रवाई नहीं होती जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश न मिले, यह रवैया अस्वीकार्य है। इसी तरह प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार को भी फटकार लगाई गई।मुख्यमंत्री ने बरेली पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के दौरान हुए फसाद पर जिस तरह कार्रवाई की गई और तौकीर रजा पर सख्त कदम उठाए गए, वह सराहनीय है। कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की भी तारीफ की गई जिन्होंने विस्फोट मामले में समय रहते अफवाहों को फैलने से रोका।सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में लापरवाही पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।बैठक में प्रदेश के सभी डीएम, एसपी, आईजी और एडीजी मौजूद रहे।