इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े बीआर अंबेडकर हॉस्टल में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीए फर्स्ट ईयर के छात्र से तीन सीनियरों ने आधी रात मारपीट की, गालियां दीं और मुर्गा बनाकर बेइज्जत किया। यह घटना 10 अक्टूबर की रात सलोरी स्थित बीआर अंबेडकर हॉस्टल की है, जो समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित होता है। पीड़ित छात्र मूल रूप से कौशांबी जिले का रहने वाला है और हाल ही में हॉस्टल में रहने आया था।छात्र ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में बिना अनुमति के रह रहे सीनियर अमन सोनकर, जितेंद्र और राघवेंद्र पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। 10 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे तीनों जबरन उसके कमरे में घुसे, उसे धमकाते हुए छत पर ले गए और आधे घंटे तक गालियां देते हुए पीटा तथा मुर्गा बनाकर रखा। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।घबराए छात्र ने अगले दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोक्टोरियल बोर्ड को इसकी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।पलिस ने बताया कि यह हॉस्टल समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित होता है और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
जिला प्रशासन जांच की प्रक्रिया तय करेगा। वहीं, अन्य छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे सीनियरों के कारण नए छात्रों का रहना मुश्किल हो गया है।गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। यूजीसी (UGC) के नियमों के अनुसार, किसी भी शैक्षणिक संस्थान में रैगिंग करने वालों पर निलंबन या निष्कासन जैसी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। छात्रों का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

