स्वास्थ्य विभाग ने सिंधोरा थाना क्षेत्र के हिरामनपुर चौराहे पर स्थित एक फर्जी अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी के निर्देश पर ‘गुप्ता हॉस्पिटल’ को सीज कर दिया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान पता चला कि सदानंद गुप्ता नामक व्यक्ति बिना किसी वैध लाइसेंस और चिकित्सकीय योग्यता के अस्पताल चला रहा था।डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित किया जा रहा है। टीम के मौके पर पहुंचने पर संचालक अस्पताल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज, पंजीकरण प्रमाणपत्र या दवा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।जांच टीम ने तत्काल अस्पताल को बंद कराते हुए परिसर को सीज कर दिया। इस दौरान फुलपुर थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई सीएमओ के निर्देश पर फर्जी डॉक्टरों और बिना लाइसेंस वाले क्लिनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। सिंधोरा पुलिस ने संचालक सदानंद गुप्ता के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे इलाज के लिए केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में ही जाएं तथा किसी भी संदिग्ध या अवैध अस्पताल की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें।

