दीपावली के दूसरे दिन अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गंगा तट पर आयोजित भव्य आरती के दौरान वातावरण दीपमालाओं और पटाखों की रौशनी से जगमगा उठा। करीब 15 मिनट तक चली रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने घाट का नजारा स्वर्ग सा बना दिया।देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत क्षण को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।
विदेशी पर्यटक भी दीपावली के इस पावन पर्व में भारतीय परंपरा का हिस्सा बनकर उत्साह और खुशी से झूम उठे।घाट पर मौजूद लोगों ने दीपों की रोशनी और गंगा की लहरों के बीच मनमोहक दृश्य का आनंद लिया। पूरा माहौल ‘हर हर गंगे’ और ‘जय मां गंगे’ के जयघोष से गूंज उठा।
Tags
Trending

