गोवर्धन पूजा के अवसर पर काशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गोवर्धन पूजा समिति के मंच पर पहुंचे, जहां उनका भगवा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। उनके साथ जौनपुर की मल्हनी सीट से विधायक लक्की यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने देवताओं के स्वरूप और शौर्य गाथाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। इस वर्ष की सबसे प्रमुख झांकी भारत-चीन सीमा पर स्थित रेजांगला के अहिरधाम स्थल पर केंद्रित रही, जिसने लोगों का विशेष ध्यान खींचा।शोभायात्रा में भगवान गोवर्धन की छवि के साथ राधा-कृष्ण, भगवान शिव, हनुमानजी, मां काली, दुर्गा माता और श्रीराम दरबार सहित अनेक देवी-देवताओं के दिव्य स्वरूपों को सजाए गए रथों पर विराजमान किया गया। भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने शोभायात्रा का स्वागत किया और देव स्वरूपों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आयोजकों के अनुसार, यह शोभायात्रा अन्नकूट महोत्सव के साथ समापन पाई।