चौकाघाट स्थित अर्बन हाट में भव्य गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ, स्वदेशी उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल अर्बन हाट में भव्य गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ हुआ। इस मेले का उद्घाटन अपर आयुक्त उद्योग वाराणसी उमेश कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।मेले में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए देशभर से आए शिल्पकारों द्वारा स्वदेशी उत्पादों के सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें घरेलू उपयोग की वस्तुएं, हस्तनिर्मित कपड़े, सजावटी सामान, मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री समेत कई पारंपरिक आइटम शामिल हैं, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह ने कहा कि “गांधी शिल्प बाजार में लगे सभी स्टॉल पूरी तरह स्वदेशी और मौलिक उत्पादों से सजे हैं। इन वस्तुओं के उपयोग से न केवल घरेलू जीवन में सादगी और सुंदरता आती है, बल्कि कारीगरों को भी प्रोत्साहन मिलता है।”आयोजकों ने बताया कि यह मेला 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें काशीवासी और पर्यटक दोनों ही स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी का आनंद ले सकेंगे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरोज कुमार सिंह (सहायक निदेशक), नवीन कपूर, अजय श्रीवास्तव (आयोजक), डॉ. जितेंद्र मोहन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आयोजकों ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मान किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post