लंका थाना क्षेत्र के चित्तूपुर में विधिका फाउंडेशन एवं महिला एवं दिव्यांग उत्थान सेवा ट्रस्ट के सहयोग से असहाय महिलाओं और बच्चों के बीच भोजन व फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों की मदद के साथ बच्चों को आत्मरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध और मोबाइल की लत से बचाने के लिए बच्चों व अभिभावकों दोनों को सजग रहना चाहिए।कार्यक्रम में सुनील, धर्मेंद्र शुक्ला, शिखा वर्मा, नेहा पांडे, रीता पटेल, कमलेश सिंह, नीरा पटेल, आशा गुप्ता, अमरावती पटेल और गुड़िया रस्तोगी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Trending

