धार्मिक नगरी काशी में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर में इस वर्ष भी स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा के दर्शन पांच दिनों तक कराए जाएंगे। दर्शन को लेकर मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।माँ अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।काशी जोन एडीसीपी टी. सरवन एवं दशाश्वमेध एसीपी ने मंगलवार को मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीसीपी ने मंदिर महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर भक्तों के दर्शन मार्ग, प्रवेश व निकास व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी ली।
अधिकारियों ने मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।प्रशासन ने बताया कि दर्शन के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। दर्शन के लिए भक्तों को निर्धारित मार्गों से प्रवेश और निकास कराया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

