कमिश्नरेट वाराणसी के थाना चौक क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 170 किलोग्राम अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम चौक क्षेत्र में आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध पटाखों की जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि नया चौक स्थित एक मकान के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान के एक कमरे से कुल 170 किलोग्राम अवैध पटाखे (विस्फोटक पदार्थ) बरामद किए गए। वहीं मौके से फुरकान खान को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी अवैध पटाखा कारोबार के मामले दर्ज हैं।
बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

