गोवर्धन पूजा समिति ने की पत्रकार वार्ता, 22 अक्टूबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

गोवर्धन पूजा समिति की ओर से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ‘गप्पू’ ने बताया कि आगामी 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजनोत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।यह शोभायात्रा हथुआ मार्केट चेतगंज से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सायं 5 बजे गोवर्धन धाम नमो घाट पर पहुंचेगी, जहां यह यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो जाएगी। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक मल्हनी लकी यादव के कर-कमलों से किया जाएगा।समिति द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत केशरिया पगड़ी बांधकर किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीकृष्ण से जुड़ी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। पुरातन कला पटा-बनेठी का प्रदर्शन कतुआपुरा एवं कबीर चौरा के यादव बंधुओं द्वारा किया जाएगा, जो लाठियां भाजते हुए चलेंगे।

शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जलपान एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। नमो घाट पर समापन सभा में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा 10 विभूतियों को ‘गोवर्धन श्री सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव, मुख्य वक्ता गिरीश चंद्र यादव,तथा विशिष्ट अतिथि राहुल झांसला  रहेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post