रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका मे स्पेशल कैंपेन 5.0 एवं स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण के अंतर्गत उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण-I एवं II, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र तथा उप मुख्य रसायनज्ञ एवं धातुविद् के कार्यालयों में इस अभियान को विशेष रूप से संचालित किया गया। इस दौरान कार्यालय परिसरों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। अनावश्यक दस्तावेजों को डिजिटलाइज करने और बेकार सामग्री को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से निस्तारित करने की पहल की गई। साथ ही कार्यालयों का सौंदर्यीकरण कर स्वच्छता और सुव्यवस्था सुनिश्चित की गई।कारखाना परिसर स्थित सीएमटी लैब और टूल रूम में भी एक विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात कर्मचारियों ने स्वयं सफाई कार्य में भाग लेते हुए कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना और कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं उत्पादक बनाना है।बरेका प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

