वाराणसी में जलजमाव के खिलाफ सड़क जाम, स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

लंका थाना क्षेत्र के रविदास मंदिर के समीप लव टू वीर रोड पर सुबह भारी हंगामा देखने को मिला। मारुति नगर के निवासी अजय फौजी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जलजमाव की समस्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के दौरान सड़कें और गलियां तालाब बन जाती हैं, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को कई बार इस समस्या की शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मांग की कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए और सड़क को सुरक्षित और जलमुक्त बनाया जाए।

 प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का कहना था कि अब केवल कार्रवाई ही समाधान हो सकता है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post