काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल गेम वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए और उन्होंने वॉलीबॉल के नियमों, खेल की तकनीक और रेफरी कौशल के विकास पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री और असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि यह वर्कशॉप मुख्य रूप से वॉलीबॉल रेफरी बनने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई थी। वर्कशॉप में कुल 102 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 81 प्रतिभागी ने वर्कशॉप में सक्रिय रूप से भाग लिया।इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को खेल के नियमों, संचालन तकनीक और निर्णय लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
वर्कशॉप पूरी तरह से व्यावहारिक और शिक्षाप्रद ढंग से आयोजित की गई।वर्कशॉप के समापन के पश्चात राज्य स्तरीय रेफरी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संगठन द्वारा किया जाएगा, जिसमें इस प्रशिक्षण से प्राप्त कौशल और ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। यह पहल राज्य में वॉलीबॉल खेल के स्तर को ऊँचा उठाने और नए रेफरी तैयार करने में मददगार साबित होगी।

