सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक अतिथि-निवास, अन्घरापुल, तेलियाबाग में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी।संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ.प्र. सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रमाशंकर सिंह पटेल विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री, ऊर्जा विभाग, उ.प्र. सरकार उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 12 बजे पटेल स्मारक अतिथि-निवास से बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप में होगी, जो मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा स्थल तक जाएगी, जहाँ संस्थान के पदाधिकारी, सदस्य और आमंत्रित अतिथि माल्यार्पण करेंगे।अपरान्ह 1 बजे से स्मारक प्रांगण में मुख्य समारोह आरंभ होगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से वक्ता मंडल द्वारा लौहपुरुष पटेल के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।सायं 4 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संस्था की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा तथा समाजसेवी, किसान, खिलाड़ी, छात्र और दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम का समापन सायं 5 बजे अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।रात्रि 6 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रमुख कवि अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रवक्ता श्रीनाथ सिंह पटेल ने दी।

