स्वामी करपात्री आदर्श गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव 2025

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण के गौ पालन आरंभ दिवस के रूप में मनाया जाने वाला गोपाष्टमी पर्व भेलूपुर थाना अंतर्गत स्वामी करपात्री आदर्श गौशाला में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गौ माता को माला पहनाकर, तिलक लगाकर तथा आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। गौभक्तों ने भोग स्वरूप फल, पालक का साग, आटे की लोई आदि अर्पित किए और गौ माता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं का मानना है कि गौसेवा और पूजन से घर में समृद्धि, सुख-शांति और धन-धान्य की वृद्धि होती है।कार्यक्रम में उपस्थित सीएम एंग्लो बंगाली के पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार पाठक ने बताया कि “हम पिछले 12 वर्षों से यहां गोपाष्टमी के दिन पूजन करते आ रहे हैं। हमने गौ माता की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया और एक गाय का दान भी किया है। 

वैदिक पुराणों में कहा गया है कि जीवन में एक गाय का दान करने से व्यक्ति अनेक तीर्थों के फल का भागी बनता है।”राजकुमार पाठक ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार भी गौ संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही है और इस समय साधु-संतों द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि “हम भी सरकार से यही निवेदन करते हैं कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कर भारत की सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाया जाए।”गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर गौशाला परिसर में भजन-कीर्तन एवं गौ आरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्त भाव-विभोर होकर सहभागी बने। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post