चितईपुर थाना अंतर्गत सुसुवाही हैदराबाद गेट के पास बीएचयू मार्ग पर सीवर जाम की समस्या ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क पर बह रहा गंदा पानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए आवागमन में परेशानी का कारण बन रहा है।स्थानीय निवासी वेद प्रकाश राय ने बताया कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। बारिश या सीवर के भर जाने पर गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे आम जनमानस को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीवर जाम से न केवल सड़क पर गंदा पानी बह रहा है बल्कि बदबू भी फैल रही है।
हाल ही में पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू ने अस्थायी रूप से सीवर साफ करने वाली मशीन के माध्यम से समस्या का समाधान किया था, लेकिन जैसे ही सीवर फिर से भर गया, पूरा गंदा पानी सड़क पर बह गया। इससे स्थानीय दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस समस्या का स्थायी समाधान तत्काल निकालना चाहिए, ताकि आम जनमानस और बच्चों के स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

