ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता के जश्न में वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी आस्था, संस्कृति और प्रकृति से गहराई से जुड़ी है, इसलिए इसे धार्मिक नगरी काशी में प्रमोट करना खास था। फिल्म ने दो सप्ताह में 717.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऋषभ ने कहा कि यह सफलता आशीर्वाद है और यह साबित करती है कि क्षेत्रीय कहानियां भी ग्लोबल स्तर पर पसंद की जा सकती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अब भारतीय सिनेमा में भाषा और रीजन की सीमाएं टूट रही हैं और पुरानी लोककथाओं और संस्कृति पर आधारित फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। वाराणसी का अनुभव उनके लिए अद्भुत रहा और उन्होंने संकेत दिया कि कांतारा यूनिवर्स अभी खत्म नहीं हुआ है, इसके आगे और कहानियां भी पर्दे पर दिखाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘जय हनुमान’ की घोषणा की, जिसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू होने की संभावना है।