वाराणसी की बेटी हरि नंदनी यादव ने अलीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल में स्वर्ण पदक और डबल्स में रजत पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में मिली इस बड़ी सफलता के बाद जब हरि नंदनी अपने घर लौटीं तो उनके माता-पिता, भाई-बहन और पूरे परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया।
हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उनके कोच दिग्विजय यादव, पिता अजय यादव, संस्था अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव, स्टेडियम कोच चंदन यादव और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती विमला कोसिंह मौजूद थे। साथ ही जिला बैडमिंटन संघ के प्रतिनिधि श्री नागेंद्र सिंह और बालासर जी ने भी उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया। हरि नंदनी ने इस सफलता में अपने माता-पिता और कोच के योगदान को सराहा और आगे देश और राज्य के लिए मेहनत करने का संकल्प लिया।