मायावती के साथ मंच साझा करेंगे 6 नेता — बसपा फिर आजमा रही सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती लखनऊ में कांशीराम की पुण्यतिथि पर बड़े जनसभा कार्यक्रम में मंच साझा करेंगी। इस अवसर पर मायावती के साथ 6 प्रमुख चेहरे मंच पर होंगे, जिनके लिए अलग से कुर्सियां बिछाई गई हैं। इसमें खास नाम उनके भतीजे आकाश आनंद का भी शामिल है, जो पार्टी में राष्ट्रीय संयोजक हैं। मार्च में पार्टी से निष्कासित होने के बाद आकाश आनंद अगस्त में वापस लौटे थे और अब मायावती के साथ मंच साझा करेंगे।यह आयोजन बसपा की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए 2007 का चुनावी मॉडल दोहराने का प्रयास कर रही है। 

नोएडा, जेवर और दादरी से 200 से अधिक बसों और कई वाहन कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह स्पष्ट है, और ‘सर्व समाज’ के समर्थकों की बड़ी संख्या की उम्मीद जताई जा रही है।इस रैली से बसपा की सियासी ताकत और मायावती की पकड़ का परीक्षण होगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post