रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू की पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, माल्यार्पण और कुलगीत के साथ हुई।
तत्पश्चात कुलपति प्रो. एके त्यागी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 101 मेधावियों को स्वर्णपदक प्रदान किए गए, वहीं स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अन्य पाठ्यक्रमों के कुल 71,243 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं।कुलपति ने अपने संबोधन में बताया कि विश्वविद्यालय में इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
विशेष रूप से, इस दीक्षांत समारोह में तीन ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को भी उपाधियां प्रदान की गईं, जिससे समावेशी शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता झलकती है।दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा। मंच पर कुलाधिपति, कुलपति एवं विशिष्ट अतिथियों ने मेधावियों को सम्मानित किया।