धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में रौनक देखने लायक रही। सुबह से ही सोना-चांदी के आभूषणों, बर्तनों और सिक्कों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, इसी परंपरा को निभाने के लिए लोग उत्साहपूर्वक खरीददारी करते नजर आए।शहर के प्रमुख बाजारों — ठठेरी बाजार, विषेश्वरगंज, गोदौलिया, लहुराबीर और सिगरा — में आज खास रौनक रही। दुकानों को दीपों और झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे पूरा बाजार दीपावली की रोशनी में नहाया दिखा।आभूषणों की दुकानों पर सोने-चांदी के सिक्के, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पारंपरिक बर्तन और नवीन डिज़ाइन के गहने ग्राहकों को खूब लुभा रहे थे।
विक्रेताओं ने बताया कि महंगाई के कारण बिक्री में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन लोग परंपरा निभाने के लिए थोड़ी-बहुत खरीददारी जरूर कर रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक, धनतेरस पर कुछ खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए ग्राहक अपने बजट के अनुसार खरीदारी करते हैं।धनतेरस और दीपावली के इस पावन अवसर पर पूरे शहर के बाजारों में खुशहाली और समृद्धि की चमक देखी जा रही है।

