लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को रवाना किया। यह कार्यक्रम धनतेरस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। इस मौके पर रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। जीत हमारी आदत है, और अब हमें इस आदत को और मजबूत बनाना है।राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “दुश्मनों का ठिकाना हमें पता चल चुका है। उसकी एक-एक इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है। ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर था, जिससे पाकिस्तान को यह एहसास हो गया होगा कि भारत क्या कर सकता है।”इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देश की सैन्य शक्ति पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि लखनऊ की यह यूनिट देश की रक्षा क्षमता को नई दिशा देगी।
रवाना करने से पहले दोनों नेताओं ने एयरोस्पेस यूनिट में बूस्टर और वारहेड बिल्डिंग का उद्घाटन किया और सुखोई (SU-30) लड़ाकू विमान के जरिए ब्रह्मोस के वर्चुअल हमले का प्रदर्शन भी देखा।गौरतलब है कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन 11 मई 2025 को हुआ। यह यूनिट मिसाइल इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और क्वालिटी एग्जामिनेशन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूसी रक्षा कंपनी NPO मशीनोस्ट्रोएनिया ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है।

