IPL 2026 सीजन के लिए होने वाली मिनी नीलामी इस बार भी भारत से बाहर आयोजित की जाएगी। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऑक्शन का आयोजन 15 से 18 दिसंबर के बीच दुबई, मस्कट या दोहा में से किसी एक शहर में किया जा सकता है।अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिसंबर से जनवरी के बीच भारत में शादियों का पीक सीजन होता है। इस दौरान लगभग सभी बड़े होटल, रिजॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर बुक रहते हैं। ऐसे में 10 टीमों के प्रतिनिधियों, कोचों, मैनेजर्स और ब्रॉडकास्ट टीम के लिए उचित व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस बार भी IPL नीलामी विदेश में कराई जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2026 की नीलामी भारत में आयोजित होगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि आयोजन विदेश में होगा।पिछले साल IPL 2024 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ। तब भी भारत में वेन्यू की कमी और लॉजिस्टिक दिक्कतों को वजह बताया गया था।

