उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ शनिवार तड़के भाभीसा गांव में हुई।पुलिस को नफीस के इलाके में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने इलाके की घेराबंदी की और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। इस पर नफीस ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से नफीस घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।एनकाउंटर के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना के बाद सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद नफीस कांधला कस्बे के मुहल्ला खैल का रहने वाला था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के 34 मुकदमे दर्ज थे। वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था।एसपी एनपी सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय सभी वांटेड अपराधियों की सूची तैयार की गई है और उनकी तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

