वाराणसी के मारुति नगर में पिछले छह महीनों से जारी सीवर जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गंदे पानी और बदबू से परेशान निवासियों ने लौटूवीर मंदिर के पास चक्का जाम कर नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। प्रदर्शन का नेतृत्व सपा नेता अजय फौजी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत देने के बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
अपर नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे और महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं पुलिस ने सपा नेता अजय फौजी को हिरासत में ले लिया और दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द निस्तारण नहीं हुआ, तो वे फिर से आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे।

