वाराणसी के सूजाबाद क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से एक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सूजाबाद निवासी साहिल गुप्ता, पुत्र विजय गुप्ता, के रूप में हुई है। साहिल अपने दोस्तों के साथ घर से पढ़ाई के बहाने निकला था, लेकिन देर शाम वह गंगा में डूब गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, चारों दोस्त — साहिल, सुंदर, आयुष्मान और पवन — नहाने के लिए गंगा घाट पहुंचे थे। घाट पर मौजूद बुजुर्ग नारायण मांझी (70) ने उन्हें चेतावनी दी थी कि पानी बहुत गहरा है, लेकिन युवकों ने उनकी बात को नज़रअंदाज़ कर दिया। कुछ देर बाद चीख-पुकार मच गई। मांझी ने तुरंत नाव से छलांग लगाकर तीन लड़कों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन साहिल गहरे पानी में समा गया।सूचना मिलते ही सूजाबाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। NDRF की टीम शाम 6 बजे मौके पर पहुंची और देर रात 10 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन साहिल का कोई पता नहीं चला।सुबह करीब साढ़े 9 बजे, NDRF के डीप डाइवर्स ने तलाशी के दौरान साहिल का शव गंगा से बरामद किया। शव मिलने की खबर लगते ही घाट पर चीख-पुकार मच गई।
साहिल की मां और परिजन दहाड़ें मारकर रो पड़े।स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि शिवराज पटेल ने बताया कि “गंगा घाट का यह इलाका बेहद गहरा है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग बार-बार बच्चों को चेतावनी देते हैं, लेकिन वे नहीं मानते।”साहिल के घर में मातम पसरा हुआ है। मां की आंखें बेटे के इंतजार में बार-बार घाट की ओर उठ जाती हैं। वह बार-बार बस इतना ही कह रही हैं —“मेरा साहिल लौट आए... एक बार उसे देख लूं।”

