महमूरगंज स्थित ASG आई हॉस्पिटल में सात साल की बच्ची अनाया की आंख की सर्जरी के बाद अचानक मौत होने से परिजनों में रोष फैल गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण मासूम अनाया की जान चली गई।अनाया के पिता रिजवान ने बताया कि बच्ची की आंख में दर्द और धुंधला दिखाई देने की समस्या थी। उन्होंने इसे ASG आई हॉस्पिटल महमूरगंज ले जाकर जांच कराई, जिसमें उसकी रेटिना में समस्या बताई गई। इसके बाद बच्ची को महमूरगंज के Matcare मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रेफर किया गया, जहाँ उसकी सर्जरी की गई।रिजवान ने बताया कि सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और रिकवरी ठीक चल रही है। लेकिन 15-16 अक्टूबर की रात अचानक अनाया की मौत हो गई।
जब कारण पूछा गया, तो डॉक्टरों ने कार्डियोरेस्परेटरी फेलियर बताई।अनाया की मौत के बाद परिजन ASG आई हॉस्पिटल में हंगामा कर चुके हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है और जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। अगर कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।